भंडारा : – खमारी नाले पर पुल के निर्माण कार्य के लिए जिला परिषद सदस्य रजनीश बन्सोड व नागरिकों ने 16 अगस्त से बेमियादी अनशन शुरू किया था। इस मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर से मुलाकात की। जिलाधिकारी ने गोसीखुर्द बांध सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और उपविभागीय अधिकारी गजेंद्र बालपांडे को अनशन खत्म के आदेश दिए। उपविभागीय अधिकारी ने आनेवाले बजट सत्र में निधि मंजूर करके निर्माण कार्य का लिखित पत्र देने से अनशन खत्म किया गया. भंडारा तहसील के भिलेवाड़ा से खड़की मार्ग पर स्थित खमारी बुटी नाला पर पुल के निर्माण कार्य की मांग निरंतर की जा रही है। किंतु गोसीखुर्द बांध पुनर्वसन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग एक – दूसरे पर इस काम की जिम्मेदारी डाल रहे थे। जनप्रतिनिधियों ने भी अनदेखी की। शुक्रवार 16 अगस्त से अनशन शुरू किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस के शिष्टमंडल ने शनिवार 17 अगस्त को जिलाधिकारी योगेश कुंभेजकर से चर्चा की। जिलाधिकारी ने तत्काल भंडारा के लोक निर्माण कार्य विभाग और गोसीखुर्द बांध पुनर्वसन विभाग के अधिकारियों को बुलाया। उपविभागीय अधिकारी गजेंद्र बालपांडे को अनशन छुड़ाने के आदेश दिए। जिसके अनुसान आने वाले बजट सत्र में निधि मंजूर करके पुल का निर्माण कार्य करने का लिखित पत्र दिया और अनशनकर्ताओं ने अनशन खत्म किया। इस समय पूर्व राज्यमंत्री नाना पंचबुध्दे, प्रदेश महासचिव धनंजय दलाल, राष्ट्रीय युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष यशवंत सोनकुसरे, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र झंझाड, युवक तहसील अध्यक्ष तथा कृषि उपज सब्जी मंडी समिति के संचालक हितेश सेलोकर, नायब तहसीलदार घनश्याम सोनकुसरे, राजेश डोरले, पंचायत समिति के स्वाति मेश्राम, विकेश मेश्राम, प्रभू फेंडर, मौसम पवनकर, सुभाष तितीरमारे, जगदीश सुखदेवे उपस्थित थे।
