गोंदिया. सोमवार की रात को मूसलाधार बारिश होने से नदी, नाले जलाशयो का पानी तेज रफ्तार से बह रहा था. जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी. इसी दौरान गोंदिया में स्थित रामेश्वर कॉलोनी पिंडकेपार नाले परिसर से लगी दो मंजिला इमारत गिर गई थी. इस घटना में मां – बेटे की दर्दनाक मौत हो गई थी. कुछ ही घंटे में बेटे के शव को बाहर निकल गया था. लेकिन इस घटना में महिला नहीं मिल पाई थी. जिसकी जिला आपदा प्रबंधन व अग्निशमन दल की टीम के माध्यम से सर्च किया जा रहा था. आखिरकार 5 दिनों के बाद रविवार को घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थिति भीमघाट परिसर में उपरोक्त महिला का शव मिला है. इस तरह की जानकारी जिला आपदा विभाग की ओर से दी गई है.
