आगामी गणेश उत्सव एवं ईद-ए-मिलाद त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु  देवरी पोलिस का रूट मार्च

गोंदिया (देवरी) : मा.  श्री  गोरख भामरे सर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक गोंदिया श्री नित्यानंद झा सर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोंदिया कैम्प देवरी एवं श्री विवेक पाटिल सर के मार्गदर्शन में  दिनांक 05/09/2024 को 17:00 बजे से 18:30 बजे तक आगामी गणेश उत्सव एवं ईद-ए-मिलाद त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने तथा त्यौहार के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु के मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिस पदाधिकारी देवरी एवं  इस दौरान देवरी शहर के मुख्य मार्ग पर देवरी थाना से चिचगढ़ रोड बाजार लाइन दुर्गा चौक, मस्जिट लाइन , कारगिल चौक, गणेश चौक, पंचशील चौक, मसाक-या चौक, बौद्ध विहार तक रूट मार्च निकाला गया.  उक्त पदयात्रा के दौरान श्री. प्रवीण डांगे सर  थानेदार देवरी, स.पो.नि गंगाकचूर सर। देवरी थाना पुलिस अधिकारी  एवं 126 पुलिस अधिकारी एवं 27 होम गार्ड उपस्थित थे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें