आमगांव लांजी सीमा पर चेकिंग के दौरान 3 करोड़ 91 लाख का सोना जप्त

गोंदिया (आमगांव) : आज दिनांक 19/10/2024 को आमगांव विधानसभा क्षेत्र के आमगांव तालुका के एफएसटी और एसएसटी दस्ते द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में आमगांव-लांजी सीमा से वाहन क्रमांक CG04N2876 से लगभग 3 करोड़ 91 लाख रुपये का – 7892 ग्राम सोना जब्त किया गया। आमगांव पो.सेंट. थानेदार, की निगरानी में, माननीय पुलिस अधीक्षक गोंदिया, डिप्टी कलेक्टर निर्वाचन अधिकारी गोंदिया के मार्गदर्शन में पो.सेंट.आमगांव में पंचनामा किया गया ईएसएमएस से शिकायत कर मामले की जांच कर माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मान.निर्वाचन निर्णय अधिकारी, 66-आमगांव एवं अनुविभागीय अधिकारी, देवरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें