आवारा पशुओं का आतंक देवरी शहर की सड़कों पर : दुर्घटना को न्यौता

गोंदिया ( देवरी ) : आए दिन देवरी शहर की सड़कों पर सैकड़ों की तादात में आवारा पशु सड़कों पर डेरा जमाए बैठे रहते है इसके चलते दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है इसी के चलते आवा जाहि में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बड़ी छोटी गाड़ियों को चिचगढ़ रोड पर हमेशा इस परेशानी का सामना आम नागरिकों को करना पड़ रहा है एवं देवरी नगरपंचायत इस गंभीर समस्या को लेकर कोई उचित कदम उठाने को तैयार नहीं है बड़ी दुर्घटना का इंतेज़ार देवरी नगरपंचायत कर रही है ।
जनता जनार्दन इस समस्या का हल चाहती है सूत्रों के मुताबिक इस विषय को लेकर काफी लोगों ने इसकी शिकायत भी की है पर नगरपंचाय देवरी ने इसे अनदेखा कर दिया हो जैसे ।।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब