एसीबी के जाल में फंसा रिश्वतखोर घरकुल योजना का इंजीनियर

गोंदिया : अर्जुनी मोरगांव पंचायत समिति मे घरकुल विभाग में कार्यरत एक संविदा इंजीनियर अनिल धर्मराज मेश्राम को आज गुरुवार 12 तारीख को शाम पांच बजे के बीच घरकूल लाभार्थी से 6000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किये जाने की घटना सामने आयी है। यह कार्यवाई गोंदिया एसीबी की टीम की है। इस कार्यवाई से हड़कंप मच गया है।

विस्तृत खबर यह है कि राज्य सरकार की यशवन्तराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना के तहत वर्ष 2023-24 के दौरान ग्राम पंचायत मोरगांव के लाभार्थी को आवास स्वीकृत कर 1 लाख इकतीस हजार रूपये की अनुदान राशि प्रदान की गयी. लाभार्थी को जो अंतिम बिल मिला था, उस पर संविदा अभियंता धर्मराज मेश्राम ने अटके बिल के एवज में दस हजार की मांग की, तो लाभार्थी ने भुगतान करने में असमर्थता जताई और जिसकी शिकायत गोंदिया एसीबी विभाग से की। अंत में लाभार्थी से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते अभियंता को एसीबी की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया। उपरोक्त कार्यवाइ प्रधान पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दिगंबर प्रधान, अपर पुलिस अधीक्षक सचिन कदम, संजय पुंरदरे, पुलिस उप अधीक्षक गोंदिया के विलास काले के मार्गदर्शन मे पुलिस निरीक्षक राजू कर्मलवार उमाकांत उगले, सहायक फौजदार करपे , पोहवा बोहरे, मंगेश कहालकर, संतोष शेंडे, संतोष बोपचे, अशोक कापसे, प्रशांत सोनवाने, संगीता पटले, रोहिणी डांगे, दीपक बाटबर्वे तथा गोंदिया एसीबी की टीम ने की है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब