कोचिंग सेंटर में विद्यार्थी ने की आत्महत्या

चंद्रपुर :- प्रांजलि ने अपनी जीवन यात्रा चंद्रपुर शहर के इंस्पायर कोचिंग इंस्टीट्यूट में समाप्त की

10 सितंबर को प्रांजलि अपने चाचा के घर गई, उस शाम वह हॉस्टल लौट आई, प्रांजलि को थकान महसूस हो रही थी, उसने अपनी सहेलियों से कहा कि वह कल क्लास में नहीं आ पाएगी. 11 सितंबर को वह क्लास में नहीं गई, शाम होने के बावजूद प्रांजलि कमरे से बाहर नहीं आई. जैसे ही प्रांजलि की सहेलियों को इस बात का शक हुआ तो उन्होंने तुरंत हॉस्टल कर्मचारी को इसकी जानकारी दी हॉस्टल के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर तुरंत दरवाजा तोड़ दिया गया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब