गोंदिया:- स्थानीय अपराध शाखा के टीम ने रावणवाड़ी थाना परिसर में गश्त के दौरान रविवार की रात 1.30 बजे के दौरान दासगांव से माकड़ी रास्ते एक युवक को 5 किलो गांजा सहित पकड़ा. उसके पास से कुल 2 लाख 9 हजार 300 रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपी का नाम तेढ़वा निवासी घनश्याम टोलीराम तुरकर (57) बताया गया है.
स्थानीय अपराध शाखा की टीम रविवार की रात को रावणवाड़ी क्षेत्र में गश्त पर थी. इसी बीच दासगांव से माकडी रास्ते पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया. उसे रोककर पूछताछ की गई. उसकी मोटरसाइकिल एक प्लास्टिक बोरी दिखाई दी. उसकी जांच करने पर बोरी में 5 पैकेट दिखाई दिए, उसमें से एक पैकेट खोलने पर उसमें गिला गांजा दिखाई दिया. तेढ़वा निवासी आरोपी घनश्याम तुरकर को हिरासत में लेकर 5 किलो गांजा, मोटरसाइकिल, अन्य सामग्री ऐसा कुल 2 लाख 9 हजार 300 रु. का माल जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ रावणवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक दिनेश लबडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक वनिता सायकर, अंमलदार प्रकाश गायधने, दुर्गेश तिवारी, इंद्रजित बिसेन, सुबोध बिसेन, छगन विठ्ठले, घनश्याम कुंभलवार ने की.
