गुम हुए 7 मोबाइल, मालिकों को लौटाए, डुग्गीपार पुलिस की कार्रवाई

गोंदिया: डुग्गीपार थाना क्षेत्र में गुम हुए मोबाइल की शिकायत मिलते ही साइबर सेल कार्यालय गोंदिया की मदद से मोबाइल की तलाश की जाती है. डुग्गीपार थाना परिसर में गुम हुए 7 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को थाने में बुलाकर लौटाए गए. साथ ही डुग्गीपार क्षेत्र में मोबाइल की चोरी/गुम होने पर थाने शिकायत करने के लिए जनजागृति की गई. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में डुग्गीपार थाने के पुलिस निरीक्षक मंगेश काले, हवलदार जगदिश मेश्राम, दीपक खोटेले, राकेश राऊत, सिपाही निखिल राऊत ने की है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब