जिला प्रशासन पारदर्शी एवं खुले वातावरण में चुनाव कराने हेतु तत्पर-कलेक्टर प्रजीत नायर
• आदर्श आचार संहिता का सख्ती से क्रियान्वयन
• सोशल मीडिया और फर्जी खबरों पर रखें नजर
• आचार संहिता का पालन करें
• 4 विधानसभा क्षेत्रों में 11 लाख 21 हजार 460 मतदाता
गोंदिया जिला : चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. 20 नवंबर 2024 को वोटिंग होगी. कलेक्टर प्रजीत नायर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लोकतंत्र के महापर्व इस चुनाव को पारदर्शी और खुले माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जायेगा. उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि बल का प्रयोग (बाहुबल), धन का प्रयोग (धनबल), गलत सूचना (गलत सूचना) और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन चुनाव प्रणाली के सामने महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं और मार्गदर्शन के तहत उपाय किए जाएंगे। उन पर काबू पाने के लिए आयोग की.
विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर
15 अक्टूबर 2024 को समाहरणालय के सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था, उस समय श्री. नायर बोल रहे थे. इस अवसर पर उप जिला कलेक्टर किरण अंबेकर, निवासी उप कलेक्टर भैयासाहब उप कलेक्टर मानसी पाटिल,
चंद्रभान खंडाइत मुख्य रूप से उपस्थित थे. कलेक्टर श्री. नायर ने कहा, भारत निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधानसभा आम चुनाव-2024 की घोषणा की और आज से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है और चुनाव आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता की जानकारी भी दे दी गई है. 22 अक्टूबर- नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख, 30 अक्टूबर- नामांकन पत्रों की जांच, 4 नवंबर- नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख, 20 नवंबर- मतदान और 23 नवंबर 2024 वोटों की गिनती होगी.
आयोग और जिला प्रशासन सोशल मीडिया, पेड न्यूज और फेक न्यूज पर कड़ी नजर रखेगा और जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते समय सावधानी बरतें और गलत संदेश पोस्ट या फारवर्ड न करें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हो, इसके लिए जिले के सभी राजनीतिक दलों का सहयोग अपेक्षित है.
गोंदिया जिले में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं, 63-अर्जुनी मोरगांव, 64-तिरोदा, 65 गोंदिया और 66-आमगांव।
15 अक्टूबर 2024 तक जिले में कुल 11 लाख 21 हजार 460 मतदाता हैं, जिनमें 5 लाख 52 हजार 181 पुरुष मतदाता, 5 लाख 69 हजार 269 महिला मतदाता एवं 10 अन्य मतदाता हैं। जिले में उपलब्ध ईवीएम-वीवीपैट (एफएलसी ओके) मशीनों की संख्या-सीयू-1567, बीयू-2852, वीवीपैट-1695 हैं। कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1284 है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदान जागरूकता के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोंदिया जिले में नागरिकों को चुनाव के संबंध में जानकारी प्राप्त करने एवं शिकायत करने के लिए हेल्प लाइन नंबर 1950 (टोल फ्री), टेलीफोन नंबर 07182-236148, मोबाइल नंबर 8080453152 लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2024 आदर्श आचरण संहिता के दौरान चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यों को सुचारु एवं समयबद्ध तरीके से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला स्तर पर 16 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान अवैध धन, शराब, प्रतिबंधित दवाओं, मादक पदार्थों की जब्ती के संबंध में चुनाव जब्ती प्रबंधन प्रणाली (ईएसएमएस) प्रणाली लागू की गई है और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मीडिया को चुनाव के दौरान अनावश्यक रूप से फर्जी खबरें पोस्ट नहीं करनी चाहिए और अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। पेड न्यूज के संबंध में आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए, अन्यथा प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी। मतदान एक उत्सव है. इस मौके पर उन्होंने जिले के मतदाताओं से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की
