भंडारा ;- राज्य में होनेवाले आगामी विधानसभा चुनावों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाशने में जुट गई है। बुधवार, 21 अगस्त को भंडारा दौरे पर आए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मनसे ने उम्मीदवारी देने पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने के लिए कहा।
साथ ही पार्टी संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए तथा रात करीब 7 बजे साकोली की ओर प्रस्थान किया। वहां से 22 अगस्त को सुबह 9.30 बजे गड़चिरोली की ओर रवाना हुए। इस समय उनके साथ युवासेना अध्यक्ष अमित ठाकरे उपस्थित थे। महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाए रखने वाले राज ठाकरे फिलहाल विदर्भ के दौरे पर है। उनके साथ उनके सुपुत्र तथा युवासेना अध्यक्ष अमित ठाकरे भी दौरा कर रहे हैं। विदर्भ के कई जिलों में मनसे को संजीवनी देने के लिए राज ठाकरे ने गोंदिया, भंडारा, गड़चिरोली, चंद्रपुर जिले का दौरा किया है। बता दें कि 2006 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की स्थापना के पश्चात उनका भंडारा जिले में यह पहला औपचारिक दौरा रहा।
