गोंदिया (अर्जुनी मोरगांव) : जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र गोंदिया एवं शिवप्रसाद सदानंद जयसवाल महाविद्यालय अर्जुनी मोरगांव के सहयोग से 19 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे शिवप्रसाद सदानंद जयसवाल महाविद्यालय अर्जुनी मोरगांव में जिला स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया है. इस रोजगार मेले में 14 कंपनियों के उद्यमी हिस्सा लेंगे और 1335 रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे.
10वीं और 12वीं पास, आईटीआई के साथ-साथ किसी भी विषय से स्नातक जैसी योग्यता रखने वाले बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अभ्यर्थियों को जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, गोंदिया के कार्यालय से पंजीकरण कार्ड के साथ शैक्षणिक योग्यता का छायांकित प्रमाण पत्र लाना होगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता मार्गदर्शन केंद्र, गोंदिया से दूरभाष नंबर 07182-299150 या ईमेल आईडी gonddiyarojgar@gmail.com पर संपर्क करें। कौशल विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजू मते ने अपील की है कि इस रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थी भाग लें।
