जिले में 4 से 18 सितंबर तक निषेधाज्ञा लागू



     गोंदिया : पुलिस अधीक्षक गोंदिया कार्यालय के पत्र दिनांक 29 अगस्त 2024 के अनुसार 4 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक विभिन्न दलों एवं संगठनों द्वारा भूख हड़ताल, धरना, मार्च, सड़क नाकाबंदी, जेल ब्रेक एवं हड़ताल का आयोजन किया गया। अपनी लंबित मांगों के सिलसिले में साथ ही 7 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक गणेशोत्सव और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद का त्योहार मनाया जाएगा.  इसलिए, जिले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए, मुंबई पुलिस अधिनियम संख्या 22, 1951 की धारा 37 (1) (3) के तहत अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, गोंदिया में निहित शक्तियों के तहत 4 सितंबर से 18 सितंबर 2024 तक अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भैयासाहेब बेहरे ने जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.  उक्त अधिसूचना की किसी भी शर्त का उल्लंघन होने पर संबंधित के विरूद्ध आपराधिक नियमों के तहत उचित कार्यवाही की जायेगी।                        

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब