गोंदिया (देवरी) :- तालुका के अग्रणी ब्लॉसम पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दंत परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। देवरी के शिशु दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. डिंपल तिराले (एमडीएस) के साथ उनकी टीम ने 3 दिवसीय शिविर में भाग लिया और स्कूली छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
उक्त शिविर के उद्घाटन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुजीत टेटे, शिशु दंत रोग विशेषज्ञ डॉ .डिंपल तिराले, शिक्षक भोजराज तुरकर, वैशाली मोहुर्ले, सरिता थोटे, आकांशा दिबे आदि उपस्थित थे। प्राचार्य डाॅ. सुजीत टेटे ने सभी का स्वागत किया. उक्त शिविर में कुल 458 छात्र-छात्राओं की जांच की गयी तथा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया।
