गोंदिया (देवरी) :- आज जश्ने ईद ऐ मिलाद के पुरखुलूस मौके पर हमारे देवरी शहर के सरगम गणेश उत्सव समिति,मां धुकेश्वरी सार्वजनिक मंदिर समिति,न्यू बाल गणेश उत्सव समिति,तथा ड़ा. बाबासाहेब आंबेडकर उत्सव समिति, कांग्रेस के आमदार सहसराम कोरोटे मित्र परिवार की ओर से,ऐसे अनेक जगहों पर मीठा,नमकीन नाश्ता,अलपोपहार की व्यवस्था की गई,जो हमारे देवरी शहर की अलग ही पहचान बनाती हैं,सर्व धर्म समभाव की तरह देवरी शहर की हिंदू मुस्लिम एकता और अखंडता को दर्शाती हैं,
मुस्लिम भाइयों ने खास दुआ की : – आगे अल्लाह,भगवान से यही दुआ करते है कि हमारे शहर की फ़िजा ऐसी ही बनी रहे,इस रैली में जो भी मंदिर समिति,गणेश उत्सव समिति, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सार्वजनिक उत्सव समिति, कांग्रेस के सहसराम कोरोटे मित्र परिवार ने जो भी सहकार्य किया उसके लिए मुस्लिम समुदाय,मस्जिद कमिटी देवरी आप लोगों की शुक्रगुजार है।
पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया :- साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में देवरी के पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, इसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के साथ ही थानेदार प्रवीण डांगे साहब का बहुत बहुत शुक्रिया
