नागपुर के कोंढाली में पत्नी ने बेटों और भाई के साथ मिलकर की पति की हत्या, मची सनसनी •

नागपुर:- कोंढाली पुलिस थानांतर्गत चमेली गांव में घरेलू विवाद के चलते एक ट्रैक्टर चालक की उसकी पत्नी ने अपने 2 बेटों, भाई और साडूभाई के साथ मिलकर अपने पति की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी जिसमें गंभीर रूप से घायल ने उपचार के दरम्यान नागपुर मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। कोंढाली पुलिस ने मृतक की पत्नी, 2 बेटों और भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मृतक तुलसीराम देवरावजी भोयर (45) (चमेली तह। काटोल निवासी) बताया गया। वह मूलतः ग्राम मूर्ति का रहने वाला था। उसका विवाह 20 वर्ष पहले कोंढाली के समीप चमेली ग्राम निवासी संतोष बोरीवारी की बेटी कमला से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही तुलसीराम अपनी ससुराल चमेली में अलग रहता था तथा ट्रैक्टर चलाता था। तुलसीराम तथा पत्नी कमला को सचिन (20) तथा उमेश (18) 2 बेटे हैं। तुलसीराम को शराब पीने का शौक था जिसके कारण परिवार में हमेशा विवाद होता था। इससे तंग आकर पत्नी और बेटे तुलसीराम की अक्सर पिटाई करते थे। 23 अगस्त को भी वह शराब पीकर घर आया। इसके बाद परिवार में विवाद हुआ जिसके चलते पत्नी कमला, उसका बड़ा बेटा सचिन और छोटा बेटा उमेश और

तुलसीराम का साला श्रावण बोरीकर तथा साडूभाई नीलकंठ सहारे ने मिलकर लात- घूंसों से तुलसीराम की जमकर पिटाई कर दी जिसमें उसके सिर तथा छाती में अंदरूनी मार लगी। उसका इलाज कराने की बजाय उसके बेटे सचिन व उमेश ने उसे बाइक पर बैठाकर उसके छोटे भाई श्रावण भोयर के घर मूर्ति गांव में रात 12 बजे छोड़ दिया। दूसरे दिन 24 अगस्त को सुबह तुलसीराम का छोटा भाई श्रावण उसे गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे छुट्टी दे दी। उसी दिन दोपहर 3 बजे जब तुलसीराम की हालत बिगड़ने लगी तब उसे काटोल ग्रामीण हॉस्पिटल ले जाया गया और वहां से नागपुर मेडिकल रेफर किया गया जहां उपचार के दरम्यान 31 अगस्त को सुबह 11 बजे उसकी मृत्यु हो गई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब