गोंदिया : रामनगर पुलिस व गोरेगांव पुलिस ने बूचड़खाने ले जा रहे मवेशियों के दो वाहन पकड़े. पुलिस ने 41 मवेशियां, दो वाहन सहित कुल 27 लाख 99 हजार रु. का माल जब्त किया है.
पहिली कार्रवाई रामनगर थाने के तहत कुड़वा नाका में नाकाबंदी के दौरान की गई. जहां ट्रक क्र. एमएच 40 – बीएल 8431 को 37 मवेशियों सहित पकड़ा गया. आरोपी अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गए. ट्रक में 8 मवेशियां मृत पाई गई. पुलिस ने 37 मवेशियां व ट्रक सहित कुल 22 लाख 59 हजार रु. माल जब्त किया है. फिर्यादी हवलदार सुनील चव्हाण की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक वाघमोडे कर रहे हैं. दूसरी कार्रवाई गोरेगांव थाने के तहत ग्राम तानुटोला में की गई. जहां महिंद्रा बोलेरो पीकअप वाहन को 4 मवेशियों के साथ पकड़ा गया. इस कार्रवाई में 4 मवेशियां व एक वाहन ऐसा कुल 5 लाख 40 हजार रु. का माल जब्त किया गया. फिर्यादी हवलदार बिजेंद्र बिसेन (42) की शिकायत पर गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच पुलिस उपनिरीक्षक सुजित घोलप कर रहे हैं.









