ब्लॉसम स्कूल में ध्वजारोहण कर छात्रों को सम्मानित किया गया, धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

गोंदिया (देवरी): स्थानीय ब्लॉसम पब्लिक स्कूल देवरी  में अपनी परंपरा को जीवित रखते हुए विद्यार्थियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया. विद्यार्थियों को विद्यालय में वास्तविक लोकतंत्र का पाठ सीखने को मिले तथा विद्यालय स्तर पर देश के प्रति गौरव जागृत हो, इस उद्देश्य से प्राचार्य डाॅ. सुजीत टेटे ने स्कूल का चुनाव बहुत ही राजनीतिक तरीके से लड़ा था. चुनाव जीतने वाले छात्र प्रतिनिधि शौर्य राठौड़ और रिया राऊत ने स्कूल में ध्वजारोहण किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. डिम्पल तिराले , प्राचार्य डाॅ. सुजीत टेटे, छात्र प्रतिनिधि शौर्य राठौड़ एवं रिया राउत उपस्थित थे। निर्धारित समय पर विद्यार्थियों ने विद्यालय मैदान में ध्वजारोहण किया। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत गाकर अपनी देशभक्ति की भावना व्यक्त की।

छात्र जीवन में सच्चे लोकतंत्र का बीजारोपण हो, छात्र एक विधायक और सांसद की तरह झंडा फहराने में सक्षम हों, स्कूली जीवन से ही देश के प्रति सम्मान और गौरव सदैव बना रहे, इस संकल्पना के साथ ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया। संचालनकर्ता वैशाली मोहुरले और सरिता थोटे ने धन्यवाद ज्ञापन राहुल मोहुरले ने किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी शिक्षकों और पाठ्येतर कर्मचारियों और अभिभावकों ने सहयोग किया।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें