भारतीय हवामान विभाग द्वारा गोंदिया जिले मे रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई.

                            🚨 चेतावनी 🚨

गोंदिया : गोंदिया जिले में , पूजारीटोला बांध का पानी बाघ नदी के माध्यम से छोड़ा जा रहा है। जिससे बाघ नदी का जल स्तर बढ़ने की संभावना है
दिनांक 9 जुलाई को अर्थात कल सुबह लगभग 8.00 am बजे दिन के समय पुजारीटोला बांध से छोड़ा गया पानी रजेगांव घाट के छोटे पुल (गोंदिया-बालाघाट  राज्यमार्ग) से गुजरेगा जिससे बाघ नदी के जलस्तर में और अधिक वृद्धि होने की संभावना है
मध्य प्रदेश के संजय सरोवर बांध से छोडा गया पानी बाघ नदी बिरसोला घाट में वैनगंगा नदी से मिलता है,  इससे वैनगंगा नदी का जलस्तर कल सुबह 10 बजे के बीच और अधिक बढ़ने की संभावना है

सूचना: देवरी, सालेकसा, आमगांव, गोंदिया व तिरोडा तहसील में बाघ नदी तथा वैनगंगा नदी के किनारे रहनेवाले नागरिक सावधन रहे

नोटजिले मे दोपहर बाद से बारिश मंद होने से धीरे धीरे परिस्थिती सामान्य हो रही है, और जिले के कुछ भागो के रास्ते पूर्वत हुए है जीनके माध्यम से आवागमन प्रारंभ हुआ है।

_सजग नागरिक, सुरक्षित नागरिक_

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,
जिलाधिकारी कार्यालय, गोंदिया

*टोल फ्री क्र. 1077(BSNL)*
*संपर्क:- 07182- 230196*
*मोबाईल9404991599*
*(whatsapp)*
  
*पूर नियंत्रण अधिकारी*
*मो.क्र. 9834025879*
*मो. क्र. 9302866771 (whatsapp)*

*जिल्हा पोलिस नियंत्रण कक्ष, गोंदिया*
*टोल फ्री क्र. 100*
*संपर्क:-07182-236100*
*मोबाईल :9130030548 /9130030549(whatsapp)*
*कृपया यह जानकारी नदी किनारे स्थित गांवों एवं नागरिकों तक पहुचाए*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें