शिक्षा क्षेत्र की समस्या होगी दूर: समुपदेशन के माध्यम से 140 शिक्षकों की नियुक्ति , शिक्षा पर विशेष ध्यान

भंडारा ;- जिला परिषद भंडारा के शिक्षा विभाग (प्राथमिक) की ओर से शहर स्थित जिला परिषद लालबहादुर शास्त्री माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय शिक्षक पदस्थापना समुपदेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस समय कार्यशाला में कुल 160 रिक्त पदों में से 140 पदों पर समुपदेशन के माध्यम से नियुक्ति की गई। जिसमें गणित और विज्ञान विषय के 39 में से 24, भाषा विषय के 110 में से 106 एवं सामाजिक शास्त्र विषय के 11 में से 10 ऐसे कुल 160 में से 140 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों को समुपदेशन से नियुक्ति की गई। कार्यशाला का आयोजन जिला परिषद भंडारा अध्यक्ष गंगाधर जिभकाटे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर कुर्तकोटी, उपाध्यक्ष संदीप ताले, सभापति, शिक्षण एवं क्रीड़ा समिति रमेश पारधी, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश परब के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यशाला में कुल 160 रिक्त पदों में से 140कर सकते हैं । इस विश्वास पर शिक्षा विभाग में प्रमोशन दिया गया है। – समीर कुर्तकोटी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी – जिला परिषद भंडारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें