गोंदिया (देवरी) : – हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारतीय जनता पार्टी एवं युवा मोर्चा की ओर से एवं पूर्व विधायक संजय पुरम एवं पूर्व सांसद अशोक नेते के विशेष सहयोग से 31 अगस्त दिन शनिवार को भव्य दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
संजय पुरम ने दहीहांडी महोत्सव में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 में विधायक बनने के बाद से वे देवरी के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आगे भी देवरी के विकास के लिए काम करते रहेंगे. इस मौके पर संजय पुरम ने देवरी क्षेत्र के युवाओं के साथ गोविंदा आला रे गाना गाकर सभी का दिल जीत लिया.
दही हांडी प्रतियोगिता दोपहर 1 बजे अग्रसेन चौक से शुरू होकर दुर्गा चौक, कारगिल चौक और अंत में नगर पंचायत के पटांगन में दही हांडी फोड़ो का कार्यक्रम संपन्न हुआ और प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया. उक्त प्रतियोगिता में प्रमोद सांगीद्वार, अनिल बिसेन, अनिल येरने, विजय गहाणे, संजय उइके एवं रीतेश अग्रवाल को ग्यारह-ग्यारह हजार एक रूपये के कुल पांच पुरस्कार एवं आकर्षक शील्ड प्रदान किये गये।
इंद्रजीत सिंह भाटिया, राजू साहू, नितेश वालोदे, दिशांत चन्ने, विलास शिंदे, सुशील जैन, दिनेश भेलावे, सोनू चोपकर, मजीद खान, इमरान खान और दीपक साहू सहित भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को क्रियान्वित करने में बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।
