श्री श्याम संध्या का आयोजन

देवरी : दीपावली पंचमी के अवसर पर भव्य आयोजन
कार्यक्रम की शुरुवात शुभ 7 बजे अग्रसेन भवन से निशान यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करते हुए सिविल लाइन में समापन होगा और
शाम संध्या से कीर्तन की शुरुवात होगी जिसमें श्याम प्रेमी भजन गायक निहाल ठाकरान कलकत्ता वाले ओर दीप्ति श्री जी वृंदावन धाम से पधार कर अपने सुमधुर श्याम बाबा के गीतों से बाबा के दरबार में रोशनी बिखेरेंगे…
    जिसमें श्याम बाबा का भव्य दरबार लगेगा जिसमें सभी श्याम प्रेमी ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर आयोजन को ओर भव्य रूप देने में सहकार्य करेंगे

दिनांक :- 06/11/2024
समय :- शाम 5 बजे से श्याम इच्छा तक…..
स्थान:- सिव्हील लाईन देवरी वार्ड नंबर 7
महाप्रसाद( श्याम रसोई) कार्यक्रम के उपरांत
सभी नगरवासियों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाए

आयोजक:- सिव्हील लाईन सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल देवरी
आशु अग्रवाल,मुन्ना जोशी,गोपाल तिवारी, दीपक अग्रवाल, शेंकी भाटिया,रितेश अग्रवाल,सत्यनारायण अग्रवाल,मोनू शर्मा,अनिल येरने,
पवन अग्रवाल, रामप्रसाद अग्रवाल, बाला अग्रवाल, शंभू अग्रवाल,निखिल अग्रवाल, चेतन अग्रवाल, रोशन भाटिया,सोनू शर्मा, बन्नू अग्रवाल,अनिल शर्मा,मनोज पनपालिया, आदि सदस्य गन……

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें