गोंदिया (देवरी) : पुलिस ने स्कूल परिसर के पास तम्बाकू उत्पाद बेच रहे तीन लोगों के यहां छापा मारकर तम्बाकू पाउच, सिगरेट, बीड़ी आदि जब्त कर लिया। इसमें जिला परिषद हाई स्कूल देवरी स्कूल के क्षेत्र में 01) राजेश्वर शिवलाल कालसर्पे, उम्र 42 वर्ष, निवासी. वार्ड क्रमांक 08 देवरी 02) हेमराज वासुदेव बोरकर, उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 देवरी 03) रंजन श्रीधर एनप्रीडीवार, निवासी. वार्ड नं. 08 देवरी. गुटखा पाउडर, बीड़ी व तम्बाकू बेचते हुए पुलिस थाना देवरी के पुलिसकर्मी हिवराज परसमोड़े ने पकड़ लिया.
इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना देवरी में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की धारा 6 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
