गोंदिया (देवरी) आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हेल्पिंग ग्रुप देवरी की ओर से परियोजना अधिकारी उमेश काशिद को भगवान बिरसामुंडा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रतामाता हेल्पिंग ग्रुप की ओर से देवरी शहर के रानी दुर्गावती चौक पर वीरांगना रानी दुर्गावती की छवि पर मां परियोजना पदाधिकारी उमेश काशिद की मौजूदगी में पूजा-अर्चना व माल्यार्पण किया गया. इसके बाद हेल्पिंग ग्रुप के सदस्यों ने परियोजना कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी उमेश काशिद को भगवान बिरसा मुंडा का पुतला भेंट किया और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर परियोजना पदाधिकारी को सम्मानित किया.
हेल्पिंग ग्रुप से सचिन भंडारकर, इलियाज कुरेशी, मुकेश खरोले, जय साखरे, हेमन्त ताराम, निकलेश राऊत, डॉक्टर येडे सर, बब्लू राऊत, दीपक लंगेवार, दीपक सूर्यवंशी, सत्यनारायण जी अग्रवाल, ओमप्रकाश सलामे, राकेश निनावे, दिलीप भाऊ जुझा, पिंकेश इस अवसर पर करांडे, सुजीत अग्रवाल, सोमन चव्हाण राजा खान और सदस्य उपस्थित थे।
