गोंदिया ( देवरी ) – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हेल्पिंग ग्रुप, देवरी द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह पहल समाज के जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराने और रक्त भंडार बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है। यह कार्यक्रम ग्रामीण चिकित्सालय देवरी के प्रांगण में सुबह ध्वजारोहण के बाद शाम 4 बजे तक आयोजित किया गया है।
देवरी और आसपास के क्षेत्रों के युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। अब तक कई लोगों ने रक्तदान कर समाज सेवा का संकल्प लिया है। रक्तदान को जीवनदान बताते हुए सहायता समूह के पदाधिकारियों ने सभी से हर साल रक्तदान करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में स्थानीय राजनीतिक नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा स्कूलों और कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे और शिविर में एकत्रित रक्त को स्थानीय ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर समाज हित में क्रियान्वित की जा रही यह पहल “देशभक्ति और मानवता” का एक सुंदर संगम रचेगी। सहायता समूह ने अधिक से अधिक लोगों से इस मुहिम का हिस्सा बनने और रक्तदान करने की अपील की है।
दिनांक: 15 अगस्त 2025. समय: सुबह 8.30 से शाम 4.00 बजे तक.
रक्तदान करने हेतु संपर्क करें
इलियाज कुरेशी 8788387748
सचिन भंडारकर 9420619248
जय साखरे. 9405343567
पिंकू करांडे 8766435508
संजू सलामे 7767051208
निखिल 8999366752
दीपक सूर्यवंशी 7264942230









