भंडारा : – अड्याल वन परिक्षेत्र के तहत आनेवाले तिर्री पुरकाबोडी जंगल परिसर में गुरुवार, 22 अगस्त को सुबह करीब 7 बजे के दौरान कुछ युवाओं को एक साथ तीन वनराजों के दर्शन हुए। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसकी खबर परिसर में फैलते ही नागरिकों ने जंगल की ओर रूख किया। घटना की जानकारी भंडारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी दीपक रंगारी एवं अड्याल वनपरिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम ठोंबरे को मिलते ही उन्होने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय नागरिकों एवं चरवाहों को सतर्क रहने की सूचनाएं दी। यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बना रोड एक वर्ष में ही उखड़ा, मार्ग पर बिखरी गिटि्टयां
जानकारी के अनुसार पवनी तहसील के तहत आनेवाले अड्याल वन परिक्षेत्र के तिर्री पुरकाबोडी जंगल परिसर से गुजर रहे कुछ युवाओं को एकसाथ तीन बाघ चबूतरे पर बैठे हुए दिखाई दिए। जिसमें एक मादा बाघ और दो शावकों का समावेश है। पश्चात उन्होंने गांव में लौटकर बाघ दिखाई देने की जानकारी ग्रामस्थों को दी। जिसके पश्चात बाघ देखने के लिए नागरिकों ने जंगल की ओर रूख किया। घटना की जानकारी भंडारा वनपरिक्षेत्र अधिकारी दिपक रंगारी एवं अड्याल वनपरिक्षेत्र अधिकारी घनश्याम ठोंबरे को मिलते ही वनकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन वनकर्मियों के वहां पहंुचने तक वह जंगल की ओर चले गए थे। ऐसी जानकारी वनरक्षक प्रशांत गजभिये, वनरक्षक एन.एस. हटवार ने दी।
