गोंदिया : बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में गोंदिया में हजारों की संख्या में लोग जन आक्रोश रैली में शामिल होकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी कर कदम उठाने की मांग की गई। जन आक्रोश रैली सुबह 10:00 बजे से अंबेडकर चौक जयस्तंभ परिसर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन डॉ बाबासाहेब अंबेडकर चौक परिसर में ही किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में महिला – पुरुष उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है की बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अन्याय अत्याचार किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो इस मांग को लेकर हिंदू संगठन द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग लगातार की जा रही है। गोंदिया में भी सकल हिंदू समाज गोंदिया की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन 22 सितंबर रविवार को किया गया था । आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए रविवार को सुबह से ही जय स्तंभ चौक परिसर में एकत्रित होने जुट गए थे। कुछ ही समय में विशाल जन समूह देखा गया । उसके बाद डॉ बाबासाहेब अंबेडकर चौक परिसर से हजारों की संख्या में लोग जन आक्रोश रैली में शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए बांग्लादेश के विरोध में नारे लगाए गए। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।वही पग,पग पर पीने के पानी की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की गई थी। विशेष उल्लेखनिय यह है कि इस जन आक्रोश रैली को 72 समाज संगठनों ने अपना समर्थन दिया था।
