गोंदिया : राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन 30 सितंबर, 2024 को गोंदिया जिले के दौरे पर हैं और उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है।
सोमवार 30 सितंबर 2024 को भंडारा से दोपहर 2.30 बजे गोंदिया हेलीपैड पर आगमन एवं शासकीय विश्राम गृह के लिए प्रस्थान एवं राखीव । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 3 बजे शासकीय विश्राम गृह में आगंतुकों से संवाद करेंगे। शाम 5 बजे शासकीय विश्राम गृह से गोंदिया हेलीपैड के लिए प्रस्थान। शाम 5.25 बजे गोंदिया हेलीपैड से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
