राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन गोंदिया जिले के दौरे पर ।।

गोंदिया : राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन 30 सितंबर, 2024 को गोंदिया जिले के दौरे पर हैं और उनका दौरा कार्यक्रम इस प्रकार है।

सोमवार 30 सितंबर 2024 को भंडारा से दोपहर 2.30 बजे गोंदिया हेलीपैड पर आगमन एवं शासकीय विश्राम गृह के लिए प्रस्थान एवं राखीव । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 3 बजे शासकीय विश्राम गृह में आगंतुकों से संवाद करेंगे। शाम 5 बजे शासकीय विश्राम गृह से गोंदिया हेलीपैड के लिए प्रस्थान। शाम 5.25 बजे गोंदिया हेलीपैड से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब