एक ही घर के चार लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.

नागपुर (नरखेड) : नागपुर जिले के नरखेड तालुका के मोवाड गांव में एक ही घर के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतकों के नाम विजय मधुकर पचौरी उम्र 68 साल, पत्नी माला विजय पचौरी उम्र 53 साल, बेटा गणेश विजय पचौरी उम्र 38 साल, दीपक विजय पचौरी उम्र 36 साल निवासी मोवाड वार्ड नंबर 5 के हैं। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता चल नहीं पाया है, पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें

छत्तीसगढ़ के आसमान पर बिखरेगी तिरंगे की झटा नया रायपुर में सूर्य किरण का रोमांचक एयर शो 5 नवंबर को फाइटर प्लेन मनूवर करते हुए बनाएंगे हार्ट, डायमंड, लूप, ग्रोवर, डान जैसी कई फार्मेशन नौ फाईटर प्लेन आधे घंटे तक आसमान में दिखाएंगे करतब