जिले के 7 शातिर अपराधियों को किया तड़ीपार, अनेक अपराधों में शामिल है आरोपी

गोंदिया : गोंदिया जिले के शहर थाने के तहत 3, गंगाझरी 2, रामनगर 1 व सालेकसा 1 ऐसे कुल 7 शातिर अपराधियों को गोंदिया जिले से तीन माह के लिए तड़ीपार किया गया है. इन शातिर अपराधियों में हनुमान मंदिर के आगे, दसखोली निवासी जय सुनील करियार (46), लक्ष्मी नगर, गोंदिया निवासी प्रमोद हिरामण गजभिये (50), चावड़ी चौक, छोटा गोंदिया निवासी कोमल रमेश बनकर (30), गंगाझरी थाने के तहत गंगाझरी निवासी राकेश रामदास मडावी (35), कोहका निवासी योगराज भाऊलाल माहुरे (47), रामनगर थाने के तहत कॉलेजटोली, कुड़वा निवासी राहुल दिनेशसिंह बरेले (20) व सालेकसा थाने के तहत साखरीटोला निवासी अजयकुमार रघुवीरप्रसाद अग्रवाल (53) का समावेश है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आगामी नवरात्रि पर्व व आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में शातिर अपराधियों के खिलाफ विभिन्न प्रतिबंधात्मक कदम उठाए जा रहे हैं तथा तड़ीपार करने का अभियान चलाया जा रहा है. गोंदिया जिले के नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर जिले में सार्वजनिक शांति व्यवस्था कायम रहे, बढ़ते अपराध पर अंकुश लगे, अपराधियों पर लगाम लगे, इसके लिए गोंदिया शहर, रामनगर, गंगाझरी, सालेकसा ने शातिर अपराधियों को तड़ीपार करने के लिए उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी को प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था. जिसके अनुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी, उपविभाग गोंदिया, तिरोड़ा, आमगांव ने प्रस्ताव में उल्लिखित अपराधियों की प्रारंभिक जांच पूरी कर उन्हें गोंदिया जिले की सीमा से बाहर करने की सिफारिश की थी. उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी, गोंदिया चंद्रभान खंडाइत व उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी, देवरी कविता गायकवाड़ ने उक्त अपराधियों के खिलाफ आदेश निकाल कर तीन माह के लिए गोंदिया जिले से तड़ीपार कर दिया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर उपविभागीय अधिकारी साहिल झरकर, रोहिणी बानकर, प्रमोद मडामे के मार्गदर्शन में शहर थानेदार किशोर पर्वते, रामनगर के थानेदार प्रवीण बोरकुटे, सालेकसा के थानेदार भुषण बुराडे, गंगाझरी के पुलिस उपनिरीक्षक वर्मा ने की.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें