गोंदिया (देवरी) : फायर कॉल पर तत्काल पहुंचने वाली फायर ब्रिगेड गाड़ी कुछ समय के लिए रुक गई
कारण ये था कि नगरपंचायत से निकलते ही दुर्गा चौक मार्ग पर फर्नीचर दुकान के आगे मोटर साइकिल,बड़ी वाहन व दुकान का अन्य सामान रोड पर रखा होने के कारण कुछ समय के लिए गाड़ी को रुकना पड़ा एवं वाहन चालक को खुद उतर कर दुकान का सामान हटाना पड़ गया तब जाकर फायर ब्रिगेड फायर कॉल के लिए रवाना हुई ।। ऐसी समस्या ये मार्ग पर आय दिन बनी रहती है दुकान के आगे समान एवं बड़े वाहन खड़े रहते है इसके चलते आम नागरिकों को आवा जावी में दिक्कत होती है इसके चलते प्रशाशन को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है ।।
