11 से पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन, छह जिलों की छह टीमें लेंगी भाग

गोंदिया :  महाराष्ट्र राज्य पुलिस बल के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों में खिलाड़ी भावना विकसित करने, अपनी प्रतिभा का विकास करने, पुलिसकर्मी के रूप में अपने दैनिक कर्तव्यों का पालन करते समय उत्पन्न होने वाले निरंतर तनाव और तनाव से कुछ आराम लेने, अधिकारियों-कर्मचारियों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य स्वस्थ रहने के उद्देश्य से पुलिस महासंचालक, महाराष्ट्र राज्य, मुंबई के निर्देश पर महाराष्ट्र में हर साल जिलेवार पुलिस क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसके अनुसार विशेष पुलिस महानिरीक्षक नागपुर डा. दिलीप पाटिल-भुजबल, पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़चिरोली, परिक्षेत्र कैम्प नागपुर अंकित गोयल के निर्देश पर 11 से 15 दिसंब तक नागपुर परिक्षेत्रिय क्रीड़ा स्पर्धा-2024 के आयोजन का गौरव गोंदिया जिला पुलिस बल को प्राप्त हुआ है.
पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा के निर्देश पर उपविभागीय पुलिस अधिकारी गोंदिया, आमगांव, तिरोड़ा, देवरी व पुलिस उपअधीक्षक (गृह), रापोनि गोंदिया के नियंत्रण व मुख्य देखरेख तथा मार्गदर्शन में नागपुर परिक्षेत्रिय पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा-2024 का आयोजन किया गया है. 11 से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे से श्याम 7 बजे तक पुलिस मुख्यालय कारंजा, इंदिरा गांधी स्टेडियम व क्रीड़ा संकुल मरारटोली में स्पर्धा आयोजित की जाएगी. इस क्रीड़ा स्पर्धा में गोंदिया, भंडारा, नागपुर ग्रामीण, चंद्रपुर, गढ़चिरोली व वर्धा ऐसे 6 जिलों की 6 टीमें भाग लेंगी. गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन की ओर से गोंदिया जिले के सभी लोगों से अपील की गई कि वे गोंदिया जिले में आयोजित होने वाले नागपुर परिक्षेत्रिय पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा का लाभ उठाकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाएं.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें