ट्रक के साथ 46 लाख 33 हजार 400 रु. कीमत का तंबाकूजन्य पदार्थ जब्त, देवरी पुलिस की कार्रवाई

गोंदिया ( देवरी ) :  पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में ऑपरेशन ब्रेक डाऊन के दौरान गुप्त जानकारी मिली कि छत्तीसगढ़ राज्य से गोंदिया जिले के देवरी सीमा में प्रतिबंधित सुगंधित तंबाकूजन्य पदार्थ व पान मसाला लाया जा रहा है. जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 53 रायपुर-नागपुर मार्ग पर ग्राम भरेगांव के पास नाकाबंदी की गई. इस दौरान राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से देवरी-नागपुर की ओर जा रहे ट्रक क्र. सीजी 08 – एएस 9023 को रोका गया. चालक को सुगंधित तंबाकू व पान मसाला के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो देवास जिले के (इंदोर) भूरिया निवासी चालक जाकीर मोहम्मद सेतू खा (33), क्लीनर राजाराम कचरू विश्वकर्मा (21) के पास माल का लाइसेंस नहीं था. दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. इस कार्रवाई में 14 लाख रु. कीमत का सुगंधित तंबाकूजन्य पदार्थ व पान मसाला, 32 लाख 33 हजार 400 रु. कीमत का ट्रक ऐसा कुल 46 लाख 33 हजार 400 रु. का माल जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ देवरी थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच पुलिस निरीक्षक प्रवीण डांगे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अंजोरी गंगाकाचुर कर रहे हैं. यह कार्रवाई पुलिस नायक सुधीर जांगडे, सिपाही घनश्याम मेंढे, विशाल खांडेकर, रोशन डोहले ने की.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

और पढ़ें