गोंदिया : AIMIM गोंदिया के अध्यक्ष गुड्डू हुसैनी, इमरान शेख़, सादिक शेख जिम्मेदारो ने 11/10/2024 को AIMIM महाराष्ट्र के अध्यक्ष सैय्यद इम्तियाज ज़लील साहब (AIMIM माझी सांसद औरंगाबाद) दारुस्सलाम में मुलाकात की और कहा कि आप जानते है गोंदिया में MIM 2013 से मेहनत कर रही है और आज तक हमने विधानसभा का चुनाव नही लड़ा मगर अब गोंदिया में 2024 का विधानसभा चुनाव MIM लड़ने को पूरी तरह से तैयार है तो सैय्यद इम्तियाज ज़लील साहब ने हमसे कहा की अगर हमारा गठबंधन महाविकास आघाड़ी के साथ नही हुआ तो जहाँ से भी MIM की उम्मीदवारी आई है इंशाअल्लाह हम वह से चुनाव लड़ेंगे ! हमने इम्तियाज साहब से कहा कि गोंदिया से MIM चुनाव लड़ेगी और हमने पार्टी उम्मीदवारी अर्ज दाखिल कर दिया है तो साहब ने मुबारक दी और कहा की मै जल्द से जल्द गोंदिया आऊँगा और जलसा करूँगा और गुड्डू हुसैनी को पूरे जोर शोर से चुनावी तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया । बहुत जल्द गोंदिया विधानसभा चुनाव में AIMIM का उमीदवार देखने को मिलेगा

